पीएम के जन्मोत्सव पर स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार शिविर का हुआ शुभारंभ

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत विरसिंहपुर सौ शैय्या युक्त सयुक्त अस्पताल पर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसे लेकर स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार पखवाड़ा शिविर का जयसिंहपुर विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। बीते 17 तरीके से आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले शिविर अभियान में मौजूद चिकित्सकों, स्वास्थ कर्मियों द्वारा प्रतिदिन महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की जांच, टीकाकरण कर उन्हें जागरूक करते हुए निशुल्क दवाई दी जाएगी ।जयसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त अस्पताल पर गुरुवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया है। जयसिंहपुर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने समारोह पूर्वक फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में क्षेत्र की गर्भवती ,धात्री महिलाओं और किशोरियों की करीब पंद्रह दिनों तक अनवरत निशुल्क जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ संबंधी जानकारिया देकर जागरूक करते हुए मुफ्त दवाईया दी जाएगी। साथ ही विधायक राजप्रसाद उपाध्याय द्वारा महिलाओं को फल वितरण किया गया । यह शिविर बीते 17 तारीख से आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अनवरत जारी रहेगा। दूसरे दिन आयोजित शिविर में सीयमएस राजकुमार चौरसिया, डॉक्टर एस आर मिश्रा, डॉक्टर पीयूष खान ,डॉक्टर अतुल परिहार, फार्मासिस्ट आनंद अग्रहरि हृदय राम मौर्य निधि मंजू गुड्डू उपाध्याय रत्नेश तिवारी व एएनएम , आंगनबाड़ी,आशा बहु,अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूद रहे । बता दे कि स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन लगने वाले इस शिविर में गर्भवती ,धात्री , मानसिक रोग,एनीमिया(खून की कमी),बुखार समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की निशुल्क जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *