बीएलओ बैठक में एसडीएम सख्त, बोले– मतदाता सूची सर्वेक्षण में लापरवाही नहीं चलेगी

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील सभागार में गुरुवार को उपजिलाधिकारी प्रभात सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ बैठक की। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें उनके दायित्वों के प्रति अवगत कराते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। इसमें पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करना और फर्जी अथवा दोहराव वाले नाम हटाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ समयबद्ध रूप से क्षेत्रीय सर्वेक्षण पूरा करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राजस्व, निर्वाचन व पंचायत विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बीएलओ सुरेंद्र पाण्डेय , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *